BiharFeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो गांधी घाट पर हुआ फिल्म सवाल आपसे का लोकार्पण


जमशेदपुर। रविवार को गांधी घाट मानगो में सिंह फिल्म प्रोडक्शन के तत्वधान में निर्मित सामाजिक चेतना से भरपूर जनता के नाम एक संदेश फिल्म “सवाल आपसे” का लोकार्पण हुआ। इस फिल्म के निर्माता ,निर्देशक एवं लेखक शिवपूजन सिंह हैं। इस फिल्म में राजनीति के क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं राजनीतिज्ञ के स्व हित में कार्य करने की लालसा को प्रदर्शित की गई। फिल्म के मुख्य कलाकार मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव, रेनू सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, चंदा सिंह, बबीता जयसवाल, लक्ष्मी सिंह, ज्योति पांडे, गीता दीक्षित, श्यामा कांत तिवारी विवेक सिंह, लखेंदर महतो, अनुज प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद अरुण कुमार तिवारी, विकेश तिवारी, संजय पाठक स्नेही सुनील कुमार, संजय दत्ता फिल्म के संगीतकार एवं संगीत लेखक शिवपूजन सिंह, गायिका ज्योति पांडे, कैमरामैन सॉलमन एवं एडिटिंग एवं कास्टिंग उदय साहू हैं।

Related Articles

Back to top button