FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मानगो के जेपी स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का हुआ समापन

जमशेदपुर। संकोसाई डिमना रोड मानगो स्थित जय प्रकाश स्कूल का वार्षिक खेल कूद 18 मार्च 2024 से सुरु हुआ था जिसमे जेपी स्कूल और जेपी इंग्लिश स्कूल के चार चार टीम गठित किया गया था। इसमें लड़कों के लिए क्रिकेट , फुटबॉल , और लड़कियों के लिए बैडमिंटल और वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया था। जिसमे समापन आज दिनांक 21-3-24 दिन शुक्रवार को हुआ । विगत चार दिनों से लगातार खेल कूद का आयोजन के अन्तिम दिन क्रिकेट का फाइनल मुकाबले में महाकाल और डार्क सीनियर बॉयज के बीच खेला गया । जिसमे डार्क सिनियॉर बॉयज ने 29 रन से मैच जीत गया ।
दुसरी तरफ फुटबॉल के फाइनल मुकाबला भी खेला गया । साथ में लड़कियों टाइम में तितली टीम बैडमिंटन में जीत हासिल किया
ईस अवसर पर खिलाड़ीओ का प्रोत्साहन बढाने के लिए देवघर पंचायत के मुखिया शशि भूषण सिंह , बीजेपी से जिला मंत्री बिजय तिवारी जी, रमेश जी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे । इस शुभ अवसर पर जेपी स्कूल के सचिव अर्जुन शर्मा ने बताया कि इतना बड़ा खेल का आयोजन पहली बार किया जा रहा है और बचो को आगे खेल कूद के माध्यम से हम जेपी स्कूल परिवार इसे स्टेट लेवल और अच्छा खेल परदर्सन होने पर बचे नेशनल लेवल तक नाम करे इसमें विद्यालय परिवार पूरी सहायता खेलियाडियो को करेगी।ये खेल अब हर वर्ष खेला जाएगा ।
इस मौके पर मौजूद स्कूल के सभी टीचर्स एम बच्चे अभिभावकगण मौजूद रहे,
प्रिंसिपल सुशीला टोप्पो।

Related Articles

Back to top button