मानगो के गोपाल नगर में स्थानीय छठ व्रतधारियों की समस्या देख जमीन निजी जमीन में बनाया कृत्रिम छठ घाट
जमशेदपुर।
मानगो के गोपाल नगर में अविनाश सिंह अपने रैयत जमीन में कृत्रिम छठ घाट बनाकर आम लोगों को समर्पित किया है बनाए गए कृत्रिम छठ घाट का उद्घाटन भाजपा नेता विकास सिंह ने फीता काट कर किया । दलमा पहाड़ की तराई में छठ व्रतधारीयों के लिए को भगवान सूर्य को अर्ध देने की कोई व्यवस्था नहीं थी पहाड़ के नीचे अधिकांश लोग रोज कमाने खाने वाले रहते हैं जिन्हें छठ पर्व करने हेतु नदी और तालाब में सवारी गाड़ी कर जाने में आर्थिक समस्या होती थी । उनकी समस्या को देखते हुए अविनाश सिंह ने अपने रैयत जमीन में छठ घाट का निर्माण करवा कर पूरे प्राकृतिक रूप देने का प्रयास किया गया है छठ घाट के चारों ओर केला,आम,तुलसी, सम्मी का पेड़ लगाया गया हैं। महिलाओं के लिए बगल में चेंज रूम का भी निर्माण कराया गया हैं। अविनाश सिंह ने बताया कि प्रतिदिन बनाए गए छठ घाट की साफ सफाई और रखरखाव स्थानीय लोगों के द्वारा की जाती है । मौके में उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा घाट का स्वरूप कहीं से देखने में बनावटी नहीं लगता है मालूम पड़ता है कि प्राकृतिक ने दलमा की तराई के गोद में छठ घाट का निर्माण किया हैं।