मानगो के आनंद विहार कॉलोनी के मुहाने में अवैध रूप से मंत्री बन्ना गुप्ता का बन रहा है बहू मंजिली स्थाई कार्यालय
जमशेदपुर । मानगो एन एच-33 आनंद विहार कॉलोनी के मुहाने में जहां टायर गोदाम में आग लगी थी ठीक उसके बगल में स्थानीय लोगों से पता चला कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बहु मंजलीय स्थाई कार्यालय बन रहा है लोगों को हैरानी इस बात की है कि जिस जमीन में कार्यालय का निर्माण हो रहा है वह पूरी तरह आदिवासी की जमीन है और मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के आवास से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित । दर्जनों बार कार्यपालक पदाधिकारी उसी रास्ते से आना-जाना करते । मामला जब सोशल मीडिया में कुछ दिन पूर्व प्रकाशित हुआ तो कार्यपालक पदाधिकारी ने नीचे के अधिकारियों को एक चिट्ठी निकालकर आदेश दिया कि पूरे क्षेत्र में जो भी कार्य हो रहे हैं उसकी जानकारी दीजिए । चिट्ठी निकलते ही नीचे के अधिकारियों ने कार्यस्थल पर जाकर कार्य न करने की बात जरूर कही इतने में स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को रांची बुलाकर हर हाल में काम करवाने की बात की गई । स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह 8 की संख्या में मजदूर मकान के अंदर जाकर काम कर रहे थे और बाहर चौकीदार मुस्तैद था कि कोई तस्वीर ना खींच ले । आदिवासी जमीन में बहुमंजिला इमारत वह भी कार्यपालक पदाधिकारी के घर के बगल में बनना कहीं ना कहीं नगर निगम के कानून को पलीता लगा रहा है ।