FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो कालीकानगर में पृथ्वी दिवस पर स्कूल के बच्चों ने चित्रांकन किया


जमशेदपुर। ए०पी०जे०ए० कलाम उच्च विद्यालय, कालिकानगर, मानगो, जमशेदपुर प्रांगण में पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण एवं पृथ्वी से संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडल एवं चित्र बनाकर प्रस्तुत किया गया। अच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में कक्षा एलकेजी के सायमा एवं जानकी, यूकेजी के वैष्णवी, 1 के सृष्टि, कक्षा 2 के अनन्या, कक्षा 3 के इशिका, कक्षा 4 के कशफिया, कक्षा 5 के रितिका एवं मुस्कान, कक्षा 6 के शमा, कक्षा 7 के दिलशाद, कक्षा 8 के श्रुति, कक्षा 9 के रौनक एवं ग्रुप तथा कक्षा 10 के रूहिना एवं राज उत्कृष्ट मॉडल एवं चित्रांकन प्रस्तुतिकरण हेतु पुरस्कृत किये गये। विद्यालय की प्राचार्या रफत आरा ने अपने संबोधन में वृक्षों की महत्वों एवं सुरक्षा तथा पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए प्राकृतिक संपदा की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी।

कोऑर्डिनेटर झुंपा पोद्दार विद्यार्थियों को प्रदूषण पर नियंत्रण के उपायों तथा जंगलों के लाभों के बारे में बताईं। एकेडमिक प्रभारी अंसार आलम ने विद्यार्थियों को Earth Day मनाने के उद्देश्यों की जानकारी दी तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग के संबंध में विद्यार्थियों से विस्तृत से चर्चा किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एकता, शाजिया, ब्यूटी, अलमास, जीनत, सुनीता, नेहा, शमा, राबिया, शिरीन, विशाखा इत्यादि ने विद्यार्थियों को मॉडल तैयार करवाने एवं इसके पीछे के उद्देश्यों तथा भू-संरक्षण के उपायों को समझाने में सराहनीय भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button