FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मानगो एन एच 33 स्थित लोहे के गोदाम में लगी भीषण आग

मानगो के एन एच 33 स्थित भोजनीया पैलेस के सामने उमेश जसवाल के लोहे गोदाम में भीषण आग लग गई । गोदाम के अंदर बना कार्यालय जलकर पूरी तरह राख हो गया । सूचना मिलते ही मौके में भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचकर अग्निशमन दस्ता के साथ मिलकर आग बुझाने का कार्य किया । उमेश जसवाल के भतीजा विशाल जसवाल ने बताया प्रतिदिन की तरह शाम को गोदाम बंद कर घर चले गए थे पड़ोस के लोगों ने गोदाम के भीतर से धुआं एवं आग का लपटा निकलता देख उमेश जसवाल के साथ-साथ स्थानीय थाने में सूचित किया । सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता मौके में पहुंचकर गोदाम का मुख्य दरवाजा तोड़कर गोदाम में रख दो चार पहिया वाहन को बाहर निकाला अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो चार पहिया वाहन भी आग के हवाले हो जाता । विशाल जायसवाल ने बताया लैपटॉप, नगद राशि एवं जरूरी कागजात जलकर पूरी तरह जल गए हैं बिजली का सामान एयर कंडीशन भी पूरी तरह जलकर गल गया जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने अग्निशमन दस्ता को अभिलंब पहुंचने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर अग्निशमन दस्ता आने में विलंब करता तो अगल-बगल के मकान भी इसके चपेट में आ जाते हैं ।

Related Articles

Back to top button