मानगो आजाद नगर में पांचवें ताले पर लगी आग मची अफरा तफरी
जमशेदपुर। मानगो आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड में एक अपार्टमेंट के पांचवें तले में आग लगी, जिसके चलते अफरा तफरी मच गई। आस-पास के लोग भी फ्लैट से निकलकर बाहर सड़क पर आ गए। बालकनी से निकल रही आज की लपटे देखकर लोगों में डर का माहौल दिखा। गनीमत रही की फ्लैट के मालिक ताला लॉक कर बाहर गए थे। इस दौरान वाशिंग मशीन में कपड़े धोने के दौरान आग लगी और देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि बालकनी में रखा कपड़ा और वाशिंग मशीन पूरी तरह से जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने कैसे भी कर फ्लैट का ताला तोड़ा और आग को बुझाने का प्रयास किया गया। हालांकि सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था l
एकेडमी स्कूल की शिक्षक तलत आरा कपड़े मशीन में डालकर बाजार गई थी, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।