FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगों में महिला की चलती गाड़ी से अपराधियों ने छीना सोने का चेन

डेली लाटरी के कारण अपराध बेकाबू हुआ -- विकास सिंह

जमशेदपुर मानगो डिमना मुख्य सड़क स्थित ग्रामीण बैंक के समीप इलेक्ट्रोमार्ट दुकान के समीप अपराधियों ने उलीडीह की रहने वाली शिखा सिंह का सोने का चेन झपट्टा मारकर छीन लिया । शिखा अपने पति के साथ स्कूटी से उलीडीह शिव मंदिर लाईन से निकलकर मानगो चौक की ओर जा रही थी । जैसे ही उन लोगों ने मानगो चौक जाने वाली सड़क में स्कूटी से आएं वैसे ही पीछे से तेज रफ्तार से काले रंग की पल्सर बाइक में सवार दो अपराधी स्कूटी में गाड़ी सटाते हुए शिखा के गले में झपट्टा मारकर सोने का चेन लेकर तेज रफ्तार से मानगो चौक की ओर भाग गए। शिखा स्कूटी से गिरने से बाल-बाल बची और इसकी सूचना अपने परिजनों को दिया घटनास्थल में पहुंचते ही परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर घटना की जानकारी दी मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो थाना में दूरभाष के माध्यम से सोने कि चेन छीनताई की जानकारी दिया। जहां छिनताई की घटना हुई है सूचना मिलते ही थाना के लोग घटनास्थल पहुंचे और देखा कि वहां चारों और सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं । विकास सिंह ने कहा कि डेली लॉटरी के कारण मानगों में अपराध बेकाबू हो गया है । आए दिन चोरी छीनताई की घटना हो रही है इस पर अभिलंब रोक लगना चाहिए। ।

Related Articles

Back to top button