FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगों के देवेंद्र लोक अपार्टमेंट में लगी आग । झारखंड फायर ब्रिगेड फेल। विकास सिंह के पहल पर पहुंचा टाटा स्टील का फायर ब्रिगेड ।

जमशेदपुर ।मानगो डिमना रोड स्थित देवेंद्र लोक अपार्टमेंट के पांचवें मंजिल में चंदन कुमार शर्मा के फ्लैट में भीषण आग लग गई एक कमरे में रखा हुआ पूरा सामान जलकर राख हो गया संभवत आग शॉर्ट सर्किट से लगी है । फ्लैट के मालिक ने विकास सिंह को दूरभाष में फोन कर कहा कि उनके फ्लैट में आग लग गई है झारखंड सरकार की अग्निशामक गाड़ी मौके में पहुंचे तो गई है लेकिन काम नहीं कर रही स्थानीय थाना भी फोन नहीं उठा रहा है पुरे फ्लैटवासी संकट के दौर से गुजर रहे हैं विकास सिंह ने बिना विलंब किए टाटा स्टील के अग्निशमन विभाग के साथ-साथ प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को मामले की जानकारी दिया। कुछ ही देर बाद टाटा स्टील की अग्निशामक गाड़ी भी मौके में पहुंच गई । अग्निशामक गाड़ी के बचाव कार्य के पहले फ्लैट के महिलाओं के द्वारा आग में काबू पा लिया गया था अग्निशमन की गाड़ी ने दीवाल को ठंडा करने का काम किया । चंदन शर्मा ने बताया कि उनकी भगिनी का निधन विगत दिन हो गया था फ्लैट के पीछे उनकी बहन रहती है जहां वह गए हुए थे बहन के यहां से ही हुए देखे की खिड़की से आग़ की लपटे निकल रही है भागे भागे देवेंद्र लोग फ्लैट में पहुंचकर लोगों को आग लगने की सूचना दिया फिर जिसे जैसे बना आग का फैलाव नहीं है उस काम में लग गए। मौके में पहुंचे विकास सिंह ने झारखंड सरकार के अनिशामक दस्ते की गाड़ियों को दुरुस्त करने का आवाहन भी जिला प्रशासन से किया ।

Related Articles

Back to top button