मानकी-मुंडा स्वशासन व्यवस्था को सशक्त बनाने हेतु हो समाज की बैठक
जमशेदपुर। हलुदबनी सिदो कान्हू चौक स्थित लोहिया भवन मे आदिवासी हो समाज द्वारा पारंपरिक स्वशासन मानकी-मुंडा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारु रूप से संचालन करने के मकसद से एक बैठक बुलाई गई। इसमें संपूर्ण हलुदबनी क्षेत्र के विभिन्न गांव के मानकी-मुंडा स्वशासन व्यवस्था से जुड़े मुंडा सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी,शिक्षाविद व स्थानीय रैयती परिवार काफी संख्या में शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता रैयत सेलाय हेंब्रम द्वारा की गई कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा में जयपाल सिरका ने कहा कि निकट भविष्य में पेसा कानून को सरकार द्वारा शीघ्र लागू कराए जाने पर ग्राम समस्याओं को प्रशासनिक एवं कानूनी अधिकार मिलेंगे । कार्यक्रम में रैना कुर्ती व ढाटु हेंब्रम ने भी अपने विचार रखते हुए रखते हुए आदिवासी हो समाज के स्वशासन व्यवस्था व ग्राम सभा को सशक्त बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर मुंडा नेपा गागराई, मुंडा रामचंद्र तियू ,मुंडा गंभीर सोए,मुंडा सोमय हेंब्रम ,संपूर्ण सवैया दियूरी सनगी बिरूली ,पूर्व मुखिया खत्री सिरका, डाकुआ सामू हेंब्रम आदि उपस्थित थे।