मानकी – मुंडा समाज के लिए एमरजैंसी मेडिकल सेवा प्रदान की भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता
जमशेदपुर। बहरागोड़ा से प्रारंभ होकर उपायुक्त कार्यालय तक चलने वाली मानकी मुंडा समाज के 7 सूत्री मांगों के लिए बड़ी संख्या में अधिकार पदयात्रा में शामिल होनेवाले लोग आज घाटशिला विधानसभा अंतर्गत जादूगोड़ा के माटीगोड़ा का अग्रेशन भवन पहुंची। बीते एक दिन पहले इस अधिकार पदयात्रा का शुभारंभ बहरागोड़ा से हुई थी, जहाँ समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ सुनीता हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया था । आज पद यात्रा में शामिल हुए समाज के सभी लोगों के लिए भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता के द्वारा पैदल यात्रा कर रहे लोगों का स्वास्थ्य सेवा के लिए एक मेडिकल का टीम जादूगोड़ा अग्रेशन भवन भेजा गया था । जहां अस्वस्थ महसूस कर रहे लोगों का ब्लड प्रेशर एव्ं पल्स का जांच किया गया , एवं तबीयत खराब होने वाले लोगों के लिए इलेक्ट्रॉल पाउडर तथा दवाइयां उपलब्ध कराई गई थी । समाज के लोगों ने डॉक्टर सुनीता के प्रति अपना आभार जताया । समाज के लोगों ने कहा कि आज तक इस तरह का मेडिकल सुविधा कोई भी जनप्रतिनिधि के द्वारा नहीं कराया गया । हम पूरे जिले के मानकी मुंडा समाज के लोग डॉक्टर सुनीता के प्रति आभार जताते हैं ।
डॉ सुनीता के अनुपस्थिति में उनके सहयोगी विनय बेरा ने कहा – हमें इस तरह का सेवा का मौका देने के लिए हम आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, तथा धन्यवाद देते हैं । हम हर समाज की सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे । इस मौके पर डॉक्टर सुनीता के सहयोगी विनय बेरा एव्ं संतोष मुर्मू के साथ मुसाबनी प्रखंड के मंकी मुंडा समाज के सचिव जुगल किशोर सरदार जी, अध्यक्ष रोशन पूर्ति जी, सुकरा मुंडा, महाराज मुंडा, विरबल मुंडा, रवि सिंह, सीताराम सिंह, आदि मौजूद रहे।