मानकीसाई से बरकेला पंचायत भवन तक ढाई किमी सड़क का हुआ शिलान्यास
सांसद गीता कोड़ा की गरिमामय उपस्थिति में विधायक दीपक बिरुवा ने किया शिलान्यास
चाईबासा। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चाईबासा अंतर्गत राज्य संपोषित योजना के तहत बरकेला पंचायत में मानकीसाईं मुख्य पथ से बरकेला पंचायत भवन तक ढाई किमी सड़क निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम स्थानीय ग्रामीणों, विभाग के पदाधिकारियों एवं महागठबंधन के कांग्रेस तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता की उपस्थिति में
शुक्रवार को सांसद गीता कोड़ा की गरिमामय उपस्थिति में विधायक दीपक बिरुवा ने संयुक्त रूप से इस योजना का शिलान्यास किया। इस जर्जर और पथरीली सड़क से परेशान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण होने की खबर पर हर्ष जतायी और ग्रामीणों ने आभार जताया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि भले ही क्रोना महामारी काल में विकास की गति धीमी पड़ गई हो,परंतु इरादा कमजोर नहीं, इसी मजबूत इरादे के साथ हेमंत सरकार जन भावना के अनुरुप कार्य करने को कटिबद्ध है।
मौके पर कार्यपालक अभियंता इमिल कंडुलना, कनीय अभियंता चंद्रमौली सिंह, संवेदक मतियस तुबिद, शैलेन्द्र चौधरी के अलावा
सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र नाथ ओझा, विश्वनाथ तामसोय , त्रिशानु राय, सेबोन बोयपाई, मोहन सिंह हेम्ब्रम, दिकु सवैयां, विजय सिंह तुबिद, नारायण निषाद, अभिजीत दास, राजेश दास, सिध्देश्वर बोयपाई, सिकंदर सुंडी डाकुआ गंगाराम सुरीन, अशोक सुन्डी, राम बोयपाई,बंधु बोयपाई सुनीता सुरीन, राम मुनी बोयपाई,तुलसी बोयपाई,जेमा बोदरा,जयराम बोदरा, मानकी बोदरा, राजेश बोदरा इत्यादि उपस्थित थे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ दिलीप खालको, मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक आदि पुलिस बल के साथ मौजूद थे।