ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

माघ पूर्णिमा में भण्डारा आयोजित


चाईबासा : बुधवार को माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्थानीय जे.एम.पी. चौक स्थित श्री बालाजी हनुमान मंदिर , चाईबासा में सदर बाजार निवासी अशोक कुमार राय तथा अधिवक्ता अभिषेक राय द्वारा विशेष पूजा अर्चना हवन तथा भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया । भण्डारा में काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया ।


भण्डारा दोपहर से लेकर देर शाम तक चला इस दौरान मंदिर आसपास क्षेत्र भक्ति में गुंजायमान रहा । मौके पर झारखण्ड राज्य के मंत्री दीपक बिरुवा , उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा , बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , सुभाष बनर्जी , विधायक प्रतिनिधि घनश्याम दरबारा , मानस घोष , देवदास राय , प्रदीप राय , विवेक गुप्ता , अमित ठाकुर , नारायण पाड़िया आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button