माघे पर्व में जनता संग खूब थिरके विधायक सोनाराम सिंकु
तिलक कुमार वर्मा
जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर प्रखण्ड के ग्राम- साननंदा में माघे पर्व में जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु शामिल हुए । माघे पर्व के अवसर पर विधायक ने जनता के साथ नगाड़ा व मांदर की थाप पर नृत्य किया। विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा- यह पर्व हम सभी हो आदिवासी समुदाय का एक पारंपरिक पर्व है एवं सृष्टि के निर्माता को पूजा अर्चना किया जाता है।
विधायक की धर्मपत्नी तुलसी सिंकु, बेटी प्रतिमा सिंकु, ईशा सिंकु एवं बेटा जगप्रीत सिंकु आदि परिवार संग माघे पर्व में सम्मिलित हुए। सरना स्थल में पूर्व ग्राम दिउरी नजीर लागुरी के उपस्थिति में मुख्य दिउरी सरीम लागुरी, सहायक दिउरी मनोज बोबोंगा, सुशील लागुरी, लक्ष्मण गागराई, मंगल लागुरी, अजय देवगम, मानसिंह लागुरी, प्रकाश लागुरी, जयपाल गागराई आदि कुल 13 लोगों ने हो आदिवासी समुदाय का पारंपरिक पर्व व सृष्टि के निर्माता से पूजा अर्चना कर गांव के खुशहाली और सभी लोगो के लिए आशीर्वाद मांगा।विधायक ने सरना स्थल में परिवार संग दर्शन किए और गांव की सुख शांति के लिए कामना किए।
साथ ही सभी को माघे पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। इस दौरान विधायक ने नगाड़ा और मांदर बजा कर लुफ्त उठाया। साथ ही परिवार एवं गांव के बच्चे, बूढ़े एवं महिलाओं के साथ मांदर की थाप पर जमकर हो आदिवासी समुदाय का नृत्य किया. गांव में माघे पर्व को लेकर गांव के छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं काफी उत्साहित थी। सभी लोगों ने नये कपड़े पहन कर धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मिलकर माघे पर्व मनाया । मौके पर रमेश हेंब्रम, रामकिशन लागुरी, नागेंद्र लागुरी, सोमनाथ लागुरी, लक्ष्मी नारायण लागुरी, रसिका लागुरी, बुधन गागराई, मथुरा लागुरी, अजीत गागराई, गुरुचरण लागुरी, शशि लागुरी, हरीश लागुरी, विनीत लागुरी, विकास देवगम, सोमा देवगम, नजीर देवगम, श्याम सुन्दर लागुरी, जयराम गागराई, रामेश्वर देवगम, सुरेश लागुरी, नारायण लागुरी, बिरसा गागराई आदि साननंदा गांव के समस्त ग्रामीण मौजूद थे।