ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

मागे पर्व के अवसर पर विधायक सोनाराम सिंकु ने महिलाओं के बीच साड़ी का किया वितरण


तिलक कुमार वर्मा
जगन्नाथपुर । रविवार को ग्राम
साननंदा के टोला कालासाई स्थित आवास में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधायक सोनाराम सिंकु ने मागे पर्व के अवसर पर स्थानीय ग्रामीण बुजुर्ग, विधवा, विकलांग, जरूरतमंदों एवं असहाय महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया। विधायक ने सभी को मागे पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सभी को मिलकर खुशहाली से पर्व मनाने के लिए कहा।

लगभग 150 महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया। साननंदा गांव के नंदपुर, कालासाई, पतरागुटुसाई, जोंडेसाई, बुकासाई और रुगुडसाई की महिलाएं उपस्थित हुई। मौके पर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष श्री ललित कुमार दोराईबुरू, मथुरा लागुरी, मंगल सिंह लागुरी, रोशन पान, रासिका लागुरी और लोकनाथ पान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button