FeaturedJamshedpur

माई दरबार सेवा संघ ने लगाया शिविर, 351 सूप निःशुल्क समाग्री युक्त वितरण हुआ


जमशेदपुर। लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर्व की शुरुआत मंगलवार को नहाए खाए के संग शुरू हुई। माई दरबार सेवा संघ की ओर से बागबेड़ा कॉलोनी में आज सुबह छठ व्रत के सेवार्थ छठ व्रतधारियों के बीच निशुल्क सूप, फल, पूजन सामग्रियां का वितरण किया गया माई दरबार सेवा संघ की ओर से 351 सूप सामग्रीय युक्त वितरण किया गया।
इस मौके पर संघ के संयोजक अभिषेक ओझा ने बताया कि संघ के बैनर तले हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृहद स्तर पर नि:शुल्क पूजन सामग्रियां वितरित की गई जो वैसे जरूरत मंद परिवार के बीच वितरण किया गया है जो किन्ही वजहों से छठी मईया का पूजा करने में असमर्थ थे या सक्षम नहीं थे और आगे भी इस तरह के सेवा कार्य माई दरबार सेवा संघ द्वारा सदैव होता रहेगा ।
इस अवसर पर संघ के अभिषेक ओझा, पवन ओझा, अजय दुबे, संतोष ठाकुर,मुखिया उमा मुंडा, केडी मुंडा,संदीप सिंह प्रशांत पांडे, धनंजय सिंह, नीतीश, सन्नी झा, कौशल, सुधीर दुबे, रमेश सिंह पवित्र देवी, सीमा पांडे राहुल और सभी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button