चाईबासा । अक्षय नवमी के अवसर पर बुधवार को पूरे विधि-विधान के साथ शहर के आमला टोला स्थित दुर्गा मंदिर में आदि दुर्गोत्सव आमला टोला सार्वजनिन पूजा समिति के तत्वाधान में मां जगद्धात्री की पूजा हुई। यहां इस वर्ष से मां जगद्धात्री की पूजा प्रारंभ किया गया है । पूजा को लेकर मंदिर में मां जगद्धात्री की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है।
मां दुर्गा की एक स्वरूप मां जगद्धात्री की आज एक साथ सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी की पूजा विधिवत हुआ पूजन सुबह से शुरू किया गया । पूजन पुरोहित क्रमशः अनुप कुमार मुखर्जी , विश्वनाथ राय , असित राय , सपन बनर्जी के द्वारा किया गया वहीं चंडी पाठ साधीन बनर्जी ने किया ।
शाम में महाआरती हुई गुरुवार को दशमी तिथि में मां जगद्धात्री की प्रतिमा को स्थानीय जुबली टैंक तालाब में विसर्जित किया जाएगा। पूजा को सफल बनाने में समिति के तपन कुमार मित्रा , गोपाल चटर्जी , कृष्णेन्दु राय ,त्रिशानु राय , स्वर्णेन्दु माईती , रोहित रुंगटा , गौतम सरकार , देवनाथ सरकार , प्रभाष सरकार , विश्वदीप ठक्कर , सजन रुंगटा , सुभम शर्मा , कार्तिक सरकार , देबजीत चटर्जी , कल्याण घोष , गणेश सरकार , अपरेश सिन्हा , सुशांत चटर्जी , विप्लव घोष , सुभोजित दे , दीप चटर्जी , विवेकानंद दिनोदिया , देव ज्योति सिन्हा , कन्हैया पांडे आदि जोर-शोर से लगे हुए थे ।