FeaturedJamshedpur

मां की पूजा होगी – केंद्रीय समिति

जमशेदपुर;विगत विगत कई दिनों से चल रहे गतिरोध पर विराम लग गया रॉकी मैदान स्थित मैदान स्थित दुर्गा पूजा समिति के द्वारा जिस मूर्ति का निर्माण कराया गया था उस पर विवाद लगातार गहराता जा रहा था इस परिपेक्ष में केंद्रीय समिति ने विगत दिनों में चरणबद्ध प्रयास जारी रखी थी इस क्रम में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने आपदा प्रबंधन मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता जी से मुलाकात किया मुलाकात सकारात्मक भी रही थी जिला प्रशासन से भी आग्रह निरंतर किया जा रहा था इसी संदर्भ में समिति ने आज जिलाधिकारी महोदय से अपने सुझावों को उनके बीच रखा महोदय से निवेदन किया गया की मूर्ति का निर्माण हो चुका है और हिंदू धर्म के अनुसार मूर्ति की अधूरी प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जा सकता है और मां बिना पूजा किए हुए वापस अपने धाम को चले जाए यह भक्तों के लिए सही नहीं है समिति ने आग्रह किया की मूर्ति की पूजा होने दी जाए।
कोविड के नियमों का पालन करते हुए आम जनों के लिए यह मूर्ति दर्शनीय ना हो पुजारी के द्वारा पूजा संपन्न करा दिया जाए इस पर माननीय जिलाधिकारी महोदय ने अपनी सहमति व्यक्त की उन्होंने कहा कि उस स्थल पर जब पहले से पूजा होती आ रही है उस पूजा में 5 फीट की मूर्ति को स्थापित कर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा संपन्न कराया जा सकता है
उपायुक्त महोदय ने अपने बातों के क्रम में कहा कि जबकि इन समिति के लोगों को 2 माह पूर्व भी मूर्ति निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया गया था,
जिसकी पुष्टि थाना प्रभारी महोदय ने किया
अब अंततः यह निष्कर्ष निकलता है कि समिति के संस्थापक सदस्य आशीष मोइत्रा मन्नत को पूरी करें उनकी मन्नत मां की पूजा करने की थी वह पूजा को संपन्न कराएं जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के अथक प्रयास के उपरांत इस समस्या का निदान संभव हो पाया

Related Articles

Back to top button