मांडर के उपचुनाव में कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की 23000 मतों से जीती, झारखंड विधानसभा में सबसे कम उम्र की बन गई विधायक
मांडर: रविवार को मांडर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा हो गया. इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत हासिल किया।
मांडर के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की 23000 मतों से चुनाव जीत गई है। नेहा ने अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदी बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को हरा कर इस विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. मांडर उपचुनाव में कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. शिल्पी की जीत महागठबंधन की जीत का चौका है. इससे पहले तीन उपचुनाव में जीत हासिल हो चुकी थी. इतना नहीं शिल्पी की जीत के साथ विधानसभा में कांग्रेस की महिला विधायकों की संख्या 5 हो गई है. कांग्रेस के चुनाव चिन्ह के अनुरूप पंजा इस जीत के साथ वो झारखंड विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक बन गई है.शिल्पी नेहा तिर्की ने बड़प्पन दिखाते हुए भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।