रांची। भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रांची कोर्ट में आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में क्रिमिनल केस दर्ज कराया. महेंद्र सिंह धोनी के बेहद ही करीबी दोस्त रहे मिहिर दिवाकर धोनी के करीबी दोस्त भी रहे हैं ज्ञात होगी अक्टूबर 20 23 में ही यह मुकदमा दर्ज कराई गई है इसी मामले में शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई की तारीख निर्धारित थी दरअसल मिहिर दिवाकर ने कथित तौर पर क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए 2017 में महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें दिवाकर ने समझौते में बताई गई शर्तों का पालन नहीं किया समझौते के तहत प्रॉफिट शेयर करना था पर समझौते के सभी नियम और शर्तों की अनदेखी की गई महेंद्र सिंह धोनी ने राशि गबन धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कराई है।
दयानंद सिंह, धोनी के वकील।