FeaturedJamshedpurJharkhandNational

महिला कॉलेज की छात्रा एंजेल दादेल को भाषण में द्वितीय एवं प्रियंका कुमारी को मिला तृतीय पुरस्कार

चाईबासा। पर्यटन,कला संस्कृति,खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, राँची द्वारा मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता अभियान के अवसर पर क्रोस कंट्री दौड़,कब्बड्डी, खो खो,पेंटिंग, नुक्कड़, नाटक,योगा ,भाषण इत्यादि का आयोजन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम,मोराबादी,रांची में किया गया। इस कार्यक्रम में कई जिलों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में महिला कॉलेज, बीएड विभाग की छात्रा एंजेल दादेल को भाषण में द्वितीय एवं राजनीति विभाग की छात्रा प्रियंका कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। उनकी सफलता के लिए महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने अपनी खुशी की। मौके पर इग्नू के रजिस्ट्रार भी उपस्थित थे उन्होंने दोनों छात्राओं को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। डॉ अर्पित सुमन ने कहा कि छात्राओं ने बहुत ही कम समय में अच्छा प्रदर्शन किया है, जो सराहनीय है। डॉ ओनिमा मानकी ने कहा कि महिला कॉलेज के लिए ये बड़ी गर्व की बात है। साथ ही वहाँ उपस्थित सभी प्राध्यापकों ने छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। मौके पर डॉ सुचिता बाड़ा,बबिता कुमारी, शीला समद,सितेंद्र रंजन,मदन मोहन, डॉ रूबी कुमारी, सोना माई सुंडी, प्रेम मधुसूदन और असित रॉय उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button