FeaturedJamshedpurJharkhandNational

महिला की दुर्घटना में हुई मृत्यु, डॉ संजय गिरी ने की किया मुलाकात

बहरागोड़ा : पाथरा पंचायत के सालदोहा गांव की महिला तूहिना दे की भारी वाहन की चपेट में आने पर मृत्यु हो गई थी. संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गीरि ने मंगलवार को उनके घर जाकर परिजनों से मिले. मृतक के पति सुब्रत दे, उनके परिवार व उनकी बेटा राहुल दे,6 महीने की बेटी अंकिता दे को गोद में बैठा कर शक संपत परिवार को संतना दिया। बातों बातों में जब उनको पता चला कि दाह संस्कार का पैसा भी प्रशासन द्वारा उनको नहीं दिया गया जिसका उन्होंने निंदा किया कहा प्रशासन से यह उम्मीद नहीं थी. कहा की जल्दी ही पथ निर्माण विभाग के साथ बातचीत करके माटीहाना से चाकुलिया तक सड़क पर जितने भी गांव आता है सभी गांव के सामने स्पीड ब्रेकर लगाने की व्यवस्था करेंगे. तथा सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक इस सड़क में बड़ी गाड़ी नहीं चले इसके लिए भी उचित पहल करेंगे. साथ ही उन्होंने जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय से बात कर कहा अगर 15 दिनों के अंदर उचित मुआवजा नहीं मिली तो सालदोहा के जनताओं के साथ उन्होंने फिर से माटिहाना और चाकुलिया सड़क को अनिश्चितकालिन के लिए जाम कर देंगे.तथा बुधवार तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के विधायक समीर महंती का प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक के दिन सोशल मीडिया में दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए कड़ी निंदा की. उनका कहना है कि सड़क बनाना एक विधायक का दायित्व है लेकिन विधायक खुद ही अपना मुंह से बोले की सड़क बनाओ तो भी मरो अगर नहीं बनाओ तो भी मरो. एक विधायक के मुंह से इस तरह की बात कभी सभा नहीं देती है. इस दुर्घटना में विधायक के ऊपर उठ रहे सवाल का उनको मृतक के दाह संस्कार के दिन मौके पर पहुंचकर ही समाधान करना था. लोगों का बार-बार विधायक का मौके पर पहुंचने की मांग करते रहे लेकिन विधायक नहीं पहुंचे इसमें उनकी कार्य शैली को दर्शाता है. जनता अगर उनको लेकर आया सत्ता में तो फिर उनका ही जिम्मेदारी बनता है सब चीज को बराबर करके पूरा करना. देखा जाए तो 4 साल पहले इस सड़क में बड़ी गाड़ी कम चलती थी तब दुर्घटना भी नहीँ के बराबर होती थी .लेकिन 4 साल में बड़ी गाड़ी का संख्या बढ़ गई है।

Related Articles

Back to top button