FeaturedUttar pradesh

महिलाओ पर रहती है पिपरी थाने के अखिलेश सिपाही की नजर

पिपरी थाना मे खाना बनाने वाले फाँलोअर ने अखिलेश सिपाही के कारनामो की पुलिस कप्तान से की शिकायत

नेहा तिवारी
प्रयागराज। पिपरी थाना मे तैनात एक सिपाही के कारनामो से थाने मे खाना बनाने वाले फलोंआर और उसकी पत्नी परेशान है। आधी रात को सिपाही फाँलोअर के कमरे का दरवाजा खुलवाता है। कयी बार फालोअर ने उसके इस कारमाने पर मना किया लेकिन सिपाही गाली गलौज अभद्रता करने लगता है। और मारपीट लडाई झगडे़ पर आमादा हो जाता है। आधी रात को दरवाजा खुलवाने वाले सिपाही अखिलेश का साथ दो सिपाही भी देते है।मामले को लेकर फालोअर पत्नी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचा है और थाने के सिपाही के साथ दो अन्य सिपाहियों के कारनामे को बताते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है।

पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव निवासी अमित कुमार पिपरी गांव मे फाँलोअर और चौकीदारी का काम करता है। गाव निवासी पिडित अमित की पत्नी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस आधीक्षक को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि कयी दिनो से रात के अंधेरे मे जब सभी लोग सो जाते है तो गुपचुप से पिपरी थाने का सिपाही अखिलेश बेवजह उसके घर जाकर दरवाजा खुलवाता है। उक्त सिपाही कयी बार ऐसा कारनामा कर चुका है। उसकी नियत साफ नही है। उसे मना किया जाता है तो वह झगडा़ करता है और दरवाजा ना खोलने पर गाली गलौज कर झूठे मुकदमे मे फंसाकर जेल भेज देने की धमकी देकर चला जाता है।

Related Articles

Back to top button