महिलाओं को डंपसाइट से होने वाले प्रदूषण, लिचेट प्रोडक्शन इत्यादि के बारे जानकारी दी
स्टेशन रोड में पीपल के पेड़ के नीचे दिया गया प्रशिक्षण …
जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार “मेगा संडे ” कार्यक्रम के तहत “सोर्स सिग्रेगेशन” विषय पर स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के बीच सेमिनार का आयोजन किया गया ।
सेमिनार का मुख्य उद्देश्य कचड़े के प्रति लोगो को जागरुक करना था एवम लोगो को सिग्रेगेट कचरे देने के लिए उत्साहित करना था ताकि मिक्सड कचरे को डंपसाइट में जाने से रोका जा सके एवम मिक्सड कचरे से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना था।
महिलाओं को कचड़े के निस्तारीकरण के विधि के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गईं।
उन्हें बताया गया की गीले कचड़े एवम चाय पत्ती से बने खाद का उपयोग पौधारोपण के लिए किया जाता है।
सभी महिलाओं को होमकंपोस्टिंग के बारे में विस्तार से समझाया गया।
महिलाओं को गीले, सूखे, घरेलू खतरनाक, एवम सेनेटरी वेस्ट को अलग अलग रखने से उनके निस्तारीकरण में होने वाले सुविधा के बारे में बताया गया।
महिलाओं को डंपसाइट से होने वाले प्रदूषण, लिचेट प्रोडक्शन इत्यादि के बारे जानकारी दी गईं।
साथ ही महिलाओं ने साथ मिलके स्वच्छ मोहल्ला बनाने एवम सिग्रेगेटेड वेस्ट देने की शपथ ली।
मौके पर पर्यावरण संरक्षण हेतु स्टेशन रोड के पास पौधा रोपण एवम गैवियन भी लगाया गया।
मौके पर नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, स्वच्छता विशेषज्ञ, सफाई पर्यवेक्षक एवम ओम साई महिला समिति, मां दुर्गा महिला समिति, शिव समूह महिला समिति, गंगा महिला समिति, मां लक्ष्मी महिला समिति, वैष्णवी महिला समिति, मां मेरी महिला समिति, प्रेरणा महिला समिति एवम आसवी महिला समिति की सदस्य उपस्थित रहीं।