FeaturedJamshedpurJharkhandNational

महिलाओं की टोली ने बागबेड़ा को राममय बनाया: कविता परमार

महिलाओं द्वारा बागबेड़ा कॉलोनी हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ किया जाएगा

जमशेदपुर। बागबेड़ा नगर में राम नाम की धूम मची हुई है महिलाओं की एक टोली पिछले एक महीने से पूरे क्षेत्र को राम में बनाने में लगी हुई है इसी क्रम में उन्होंने 31 दिसंबर को अक्षत कलश यात्रा निकाल कर बागबेड़ा नगर के 25 मंदिरों को जागृत किया और सभी मंदिरों में कल राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजन हो रहा है। महिलाओं की टोली द्वारा 1 से 15 जनवरी तक घर-घर अक्षत और पत्रक का भी वितरण कर सभी को अयोध्या जाने का न्योता और घर-घर दीपावली मनाने का आग्रह किया गया। मंदिरों की सफाई कर स्वकक्षता का भी संदेश दिया गया।आज महिलाओं की टोली ने कल प्राण प्रतिष्ठा के समय बागबेड़ा रोड नंबर 4 के हनुमान मंदिर में सुंदरकांड के लिए न्योता दिया । महिलाओं द्वारा कल प्रातः 11:00 बजे से हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। प्रसाद के साथ ही आतिशबाजी भी की जाएगी। पूरे कार्यक्रम में महिलाओं के टोली का नेतृत्वकर्ता जिला परिषद कविता परमार के साथ साथ पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, किरण सिंह, मंजू सिंह, प्रतिमा रजक, स्वेता तिवारी, गुंजन पांडे, रेणु श्रीवास्तव, मुदिता सिंह, रीना सिंह, संगीता, विभा, विमला, संध्या, चंचला, गीता, उषा, अंजू, सोनी, गीता सिंह, उषा रॉय, प्रतिमा, सारिका, रीना चौबे का अहम योगदान है।

Related Articles

Back to top button