महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की अपमानजनक टिप्पणी पर हुआ बड़ा विवाद शिव सेना कार्यकर्ता उतरे सड़क पर.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की अपमानजनक टिप्पणी पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। राणे ने महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की धमकी दी थी। सीएम ठाकरे के खिलाफ मंत्री की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ता अब सड़कों पर उतर आए हैं। युवा मोर्चा की शिकायत के बाद नासिक पुलिस ने राणे के खिलाफ गिरफ्तारी आदेश जारी किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राणे के आचार-विचार से गुमराह होंगे युवा.शिव सेना के कार्यकर्ता ने कहा की नारायण राणे को माफ़ी मांगनी पड़ेगी नहीं तो हम शिव सेना के कार्यकर्ता नारायण राणे को घर से उतरने नहीं देंगे।शिव सेना ने सड़को पर उतर कर प्रदर्शन किया। नारायण राणे का मुर्दाबाद के नारे लगाए महाराष्ट्र में एक बार फिर बीजेपी और शिव सेना विवाद बढ़ता दिख रहा है।