ChaibasaFeatured

महायज्ञनुष्ठान एवं हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए पूर्व विधायक एवं झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी

चाईबासा। पोटका प्रखंड के हाता स्थित प्रसिद्ध प्राचीन गुरुकुल रामगढ़ आश्रम मैं चल रहा है महायज्ञनुष्ठान एवं हरिनाम संकीर्तन मैं पहुंचे पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी एवं पूर्व विधायक पोटका मेनका सरदार के साथ सहभागिता किए एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना किए एवं प्रसाद ग्रहण किए।

मौके पर वरीय नेता विभीषण सिंह सरदार, जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो दे राना, पड़ाढीह पंचायत मुखिया गणेश सरदार, भाजपा नेता मनोज सरदार, अमित कुमार समेत अनेकों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button