FeaturedJamshedpurJharkhand

कुमकुम’ के व्यक्तित्व – कृतित्व पर केन्द्रित पुस्तक ” दस सप्तकी ” का लोकार्पण

जमशेदपुर । सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन एवं कलम की सुगंध, झारखंड इकाई के संयुक्त तत्वावधान में तुलसी भवन संस्थान के प्रयाग कक्ष में नगर की सुप्रसिद्ध कवयित्री एवं कलम की सुगंध, झारखंड की अध्यक्ष श्रीमती आरती श्रीवास्तव ‘विपुला’ द्वारा सम्पादित नगर की लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार श्रीमती प्रतिभा प्रसाद ‘ कुमकुम’ के व्यक्तित्व – कृतित्व पर केन्द्रित पुस्तक ” दस सप्तकी ” का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डाॅ० रागिनी भूषण तथा विशिष्ट अतिथि मंजू ठाकुर मंचासीन रहीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद तथा संचालन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने की । जबकि स्वागत वक्तव्य ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन उपासना सिन्हा द्वारा किया गया । मौके पर साहित्य समिति (तुलसी भवन), बहुभाषीय साहित्यिक संस्था ‘सहयोग’ के अलावा शहर के कई संस्थाओं ने प्रतिभा प्रसाद को सम्मानित किया एवं उनके प्रतिनिधि सदस्यों ने मंच से अपनी शुभकामनायें प्रस्तुत की । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित नगर के सुप्रसिद्ध हास्य कवि श्री दीपक वर्मा ने लोकार्पित पुस्तक पर विस्तार से समीक्षात्मक विचार प्रस्तुत किया ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना श्रीमती वीणा पाण्डेय ‘भारती’ ने प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से डाॅ. अजय कुमार ओझा, डाॅ.आशा गुप्ता, सविता सिंह मीरा, वीणा कुमारी नंदिनी, किरण कुमारी वर्तनी, विजय नारायण सिंह ‘बेरुका’, पुनम शर्मा ‘स्नेहिल’, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, बलविन्दर सिंह , ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र, डाॅ० उदय प्रताप हयात, एस. एन. पाण्डेय, राजदेव सिन्हा, नीलम पेड़ीवाल, पद्मा प्रसाद, डाॅ,० रजनी रंजन,डाॅ० जूही समर्पिता, विद्या तिवारी, ज्योत्सना अस्थाना, छाया प्रसाद,चंदा कुमारी, उपासना सिन्हा, वीणा पाण्डेय ‘भारती’, निवेदिता श्रीवास्तव, अनिता निधि, श्यामल सुमन सहित अनेक साहित्यकारों की उपस्थित रही ।

Related Articles

Back to top button