FeaturedJamshedpurJharkhand

महान स्वतंत्रता सेनानी शाहिद खुदी राम बोस की 114 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर न्यू सुभाष कॉलोनी डिमना में बंग बंधु संस्था एवं भाजमो अल्पसंख्यक भाषाई प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक सरयू राय.

जमशेदपुर; वीर अमर शहीद खुदीराम बोस जी का 114 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बंग बंधु संस्था एवं भाजमो अल्पसंखयक भाषाई प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में न्यू सुभाष कॉलोनी मानगो डिमना में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. इस दौरान संस्था के सदस्यों ने शहादत दिवस के उपलक्ष्य में वीर शहीद खुदी राम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके समक्ष उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर राष्ट्रहित एवं मानव हित में कार्य करने और भ्रष्ट पदाधिकारी एवं दबंगों के खिलाफ आवाज उठाते हुए सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन करने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे विधायक सरयू राय ने वीर क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस के जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके त्याग और बलिदान की वीर गाथा से सभी को रुबरू कराया. इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोद श्रीवास्तव, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला मंत्री विकास गुप्ता, व्यवसायिक प्रतिनिधि एवं जिला प्रवक्ता आकाश शाह, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना,बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण , बिरसा नगर मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, राहुल प्रसाद, गौतम धर, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, रुपेश जी, संजय जी, रविंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button