FeaturedJamshedpurJharkhandNational

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री देश के नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत :कांग्रेस

चाईबासा : कांग्रेस भवन , चाईबासा में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर दोनों महान सपूत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेसजनों ने मनाया।इसके उपरांत कांग्रेसजनों ने विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। विचार गोष्टी में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों देश के महान सपूत ने राष्ट्र हित में ऐसे रचनात्मक व प्रशंसनीय कार्य किया जो आज के युवा वर्ग को प्रेरणा लेना चाहिए।जिन्होंने अपना निजी जीवन की सुख सुविधा त्याग कर देश के लिए अपने को समर्पित कर दिया ।जहाँ एक ओर महात्मा गांधी देश के लिए कोर्ट छोड़कर स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने को झोंक दिया और अहिंसा को अपनाकर देश आजादी को मुकाम तक पहुँचा कर दम लिया और उसी तरह से लाल बहादुर शास्त्री ने देश के किसानों के लिए जो कार्य किया वो एतिहासिक रहा ,जिसने जय जवान जय किसान का नारा दिया।
मौके पर कांग्रेस के चंद्रशेखर दास , नीतिमा बारी , बालेमा कुई , रंजन बोयपाई , त्रिशानु राय , सुनीत शर्मा , विवेक विशाल प्रधान , राज कुमार रजक , जितेन्द्र नाथ ओझा , ललित कर्ण , सुरेश सावैयां , एसके मुन्ना ,
राजेन्द्र कच्छप , विश्वनाथ तामसोय , दिकु सावैयां , संतोष सिन्हा , मो.असलम , राकेश सिंह , मुकेश कुमार , सुशांत महतो , करण सिंह हेम्ब्रम , एम आलम , सिंगराय गोप , दीपक सोनकर , जंग बहादुर , जगमोहन सावैयां , ब्रज मोहन देवगम आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button