महात्मा गाँधी सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बैजू मुखी को श्रंद्धांजलि दी:जमशेदपुर
महात्मा गांधी सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी जमशेदपुर के चेयरमैन जय सागर बगदल की अध्यक्षता में झारखंड राज्य मुखी समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं जमशेदपुर महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ,समाजसेवी, जनप्रिय नेता अशोक सागर उर्फ बैजू मुखी का लंबी बीमारी के उपरांत जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज के दौरान विगत दिनों असमय निधन पर दुख की इस बेला में सोसाइटी प्रांगण डी रोड , आदर्श नगर ,बगुनहातु नगर में आज दिनांक 11 अगस्त 2021 दिन बुधवार को संध्या 4:00 बजे दिवंगत नेता की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व दिवंगत नेता बैजू मुखी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर , मौके पर उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके उपरांत दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। तदुपरांत ईश्वर से इस दुख की बेला में उनके परिजनों को दुख सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया ।मौके पर मौजूद संस्था के चेयरमैन जय सागर बदलने जनप्रिय एवं समाजसेवी स्वर्गीय बैजू मुखी जी के जीवनी एवं उनके द्वारा किए गए समाज हित के कार्यों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला । इस दौरान उन्होंने कहा समाज के युवा वर्ग को आह्वान करते हुए सर्वमान्य दिवंगत नेता द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों से सीख लेते हुए अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए आगे आने की प्रेरणा लेनी चाहिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।आगे उन्होंने कहा कि सही मायने में दबे, कुचले, गरीब , जरूरतमंद, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हितों के सच्चे नेता रहते हुए जीवन पर्यंत उनके हित में आंदोलन करते रहे ,वे केवल विशेष वर्ग के ही नेता नहीं रहे अपितु अपने विशेष कार्यों के चलते जन-जन के चहेते बने रहे। अपने विशेष कार्य पद्धति के चलते पूर्व प्रधानमंत्री कांग्रेसी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रियंका गांधी कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के सदस्य खास बने रहें ।अपने जीवन काल में उन्होंने हरिजन बस्ती जमशेदपुर के धातकीडीह में हनुमान मंदिर एवं शिव मंदिर का निर्माण कराया। उनका जमशेदपुर बिष्टुपुर में स्थित चुना शाह बाबा की मजार पर भी अटूट आस्था रही थी। वह इस संस्था से बहुत करीब से जुड़े रहे ।श्री बागदल ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए आग्रह किया जनप्रिय नेता स्वर्गीय बैजू मुखी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनका आदम कद प्रतिमा जमशेदपुर के धातकीडीह स्थित मुखी बस्ती एवं जमशेदपुर मुखी समाज बहुल वाले बस्ती में स्थापित करने की मांग किया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से घनश्याम महानंद ,जया देवी , शंभू मुखी डूंगरी, चेतन मुखी, अशोक बागदल और संस्था के अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।