FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पेयजल एवं अन्य समस्याओं को लेकर सांसद गीता कोड़ा ने उपायुक्त से की मुलाकात

उपायुक्त से मुलाकात के बाद चाईबासा जोडा तालाब की स्थिति सुधारने की जगी आस

चाईबासा : सांसद गीता कोड़ा का पूरे लोकसभा क्षेत्र में लगातार दौरा चल रहा है, लोगों तक पहुंच कर समस्या जानने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही समस्या के निदान के दिशा में संबंधित पदाधिकारी और विभाग से मिलकर पहल की जा रही है, इसी संदर्भ में बुधवार को सांसद गीता कोड़ा ने प्रतिनिधियों एवं जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त प० सिंहभूम अनन्या मित्तल से उनके आवासीय कार्यालय पर मुलाकात कर क्षेत्र भ्रमण के दरमयान ज्ञात समस्याओं से अवगत कराया, तथा उसके शीघ्र निवारण के लिए मांग रखी, जिसमें मुख्य रुप से है
(1)सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से करने हेतु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत कार्यों में तेजी लाने एवं बंद पड़े चापाकल सहित किसी भी मद से बने हुए जल मीनार की मरम्मतई करण डीएमएफटी फंड से कराने की मांग रखी ताकि ग्रामीणों को पेयजल के लिए विवश होकर चुंआ – तालाब इत्यादि का सहारा लेना ना पड़े
(2) चक्रधरपुर आदिवासी बालक छात्रावास निर्माण में गुणवत्ता की कमी पाई गई है, उसकी जांच करवाई जाए एवं सुधार किया जाए
(3) स्थानीय जनप्रतिनिधि मुंडा और मुखिया के मांग पर बंदगांव डिग्री कॉलेज का स्थान परिवर्तन नहीं किया जाए और ग्राम कटवा में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज का निर्माण हो
(4) चाईबासा वासियों का बहुप्रतीक्षित मांग जोड़ा तालाब का सुंदरीकरण एवं जीर्णोद्धार सीएसआर के तहत करवाई जाए
(5) मध्यान भोजन में कई केंद्रों और स्कूलों के द्वारा गुणवंता की शिकायत मिलने पर अन्ना अमृता फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए मध्यान भोजन की जांच करने की मांग रखी गई
इसके अलावा कई निर्माण कार्य की गुणवंता खासकर सड़क निर्माण,चेक डैम निर्माण की भी जांच करने की बात उपायुक्त महोदय से की गई, उपायुक्त महोदय ने संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया,
सांसद श्रीमती गीता कोड़ा के प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, टाटा कॉलेज छात्र संघ सचिव पिपुन बारीक , जिला प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा, जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, सदर प्रखंड अध्यक्ष दीकु सवैंया शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button