ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational
महाकुंभ स्नान के बाद लौटने के क्रम में लापता हुई वृद्धा
चाईबासा बरकंदाज टोली निवासी है मोकोरमुनी खलखो
चाईबासा । सदर थाना अंतर्गत बरकंदाज टोला निवासी एक वृद्धा 58 वर्षीय मोकोरमुनी खलखो महाकुंभ में स्नान के बाद वापसी के क्रम में लापता हो गई। वह अपनी बेटी नूरी खलखो के साथ महाकुंभ में स्नान को गयी थी। कुंभ में 17 फरवरी की शाम स्नान के बाद वे सभी वापस हो रही थी। वापसी के दौरान प्रयागराज के जुसी स्टेशन पर भीड़ में मोकोरमुनी खलखो अपनी बेटी से अलग हो गई। उसके बाद काफी खोजबीन बाद भी मोकोरमुनी नहीं मिल पायी। अपनी मां की खोजबीन के लिए नूरी खलखो जुसी थाना के संपर्क में है। इस संबंध में किसी तरह की जानकारी होने पर फोन नंबर 7209584898 पर जानकारी देने की कृपा करें।