FeaturedFestivalJamshedpurJharkhand

महाकाल उज्जैन से नर्मदेश्वर शिवलिंग पहुंचा मानगों । स्थानीय लोगों ने जमकर किया शिवलिंग का पूजन और स्वागत

जमशेदपुर;मानगो दाईगुट्टु स्थित प्राचीन शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु महाकाल उज्जैन के नर्मदेश्वर लाया गया शिव लिंग , मानगो दाईगुट्टू के प्राचीन शिव मंदिर कमेटी के आठ सदस्यीय दल सप्ताह भर पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन से लगभग 160 किलोमीटर दूर बकवान गांव से शिवलिंग लेकर आज जमशेदपुर पहुंचे । मानगों के बड़ा बजरंगबली मंदिर के समीप सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित होकर की शिवलिंग का पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम शिवलिंग लाने के सभी सदस्यों का पुष्प हार देकर स्वागत किया गया । तत्पश्चात शिवलिंग की पूजा आराधना कर फूलों से सजे हुए रथ में शिवलिंग को रखकर शंख ध्वनि के साथ साथ गाजे बाजे, ढोल नगाड़े के साथ बड़ा हनुमान मंदिर से सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त जुलूस के शक्ल पर झूमते गाते दाईगुट्टू के पुराना शिव मंदिर के प्रांगण में शिवलिंग लेकर पहुंचे । मंदिर प्रांगण के सुरक्षित स्थान को गंगाजल से धोकर शिवलिंग को रखा गया । सावन माह में पूरे विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा जिसमें बनारस से आचार्यों को बुलाने की तैयारी की गई है । शिव लिंग को उज्जैन जाने वाले में मुख्य रूप से अनिरुद्ध सिंह,अवधेश सिंह, मिथिलेश सिंह, शेखर यादव, राम अवतार जसवाल, नुनु बाबु, शिव कुमार सिंह ,संजय कुमार सिंह शामिल थे। शिवलिंग का स्वागत महिलाओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया ।

Related Articles

Back to top button