गुवा।क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ एचएमएस के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रा ने जानकारी दी है कि स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड सेल के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए महंगाई भत्ता की दर तय कर दी गई है। इसको बानपुर स्टील प्लांट प्रबंधक की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है। सर्कुलर के मुताबिक 2017की वेतन संरचना अनुसार सेल के कर्मचारी और अधिकारी के लिए 01/10/2022 से महंगाई भत्ता की दर 34.8% रहेगी। पिछले दर की तुलना में महंगाई भक्ता की राशि में 2.3% की वृद्धि हुई है।