FeaturedJamshedpur

मसीही समुदाय के लोगों ने मनाया किशमिश डे एक दूसरे को केक खिलाकर दी बधाई

जमशेदपुर। हाथरस 25 दिसंबर को क्रिसमस (बड़े दिन) के अवसर पर मसीही समुदाय के लोगों ने अलीगढ रोड स्थित सेंट मार्क चर्च में पास्टर संतोष पांडे की आगवानी में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया इसके साथ ही मसीह समुदाय द्वारा धूमधाम से क्रिसमस पर्व मनाया गया । जहां
चर्च में प्रतीकात्मक रुप में क्रिसमस ट्री व चरनी सजाई गई वहीं चर्च को रंग बिरंगी रौशनी से विशेष रूप से सजाया गया
वहीं आज की विशेष प्रार्थना सभा का संचालन पास्टर रेव संतोष पाण्डेय द्वारा किया गया | उन्होंने प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर जानकारी देते हुए बताया कि बाइबल में लिखा है कि मरियम को परमेश्वर के तरफ से एक पुत्र दिया जाएगा,जिसका नाम इमानुएल (यीशु मसीह) रखा जाएगा अर्थात परमेश्वर हमारे साथ है । यीशु मसीह का जन्म गौशाला के चरणी में हुआ था। संसार को पापियों को बचाने के लिए,उन्होंने उद्धार का मार्ग खोला। हम सभी को एक दूसरे से प्रेम करना सिखाया और सबसे बड़ी बात जो उन्होंने सिखाई वह यह है कि अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखना और पापियों को क्षमा करना । इस मौक़े पर चर्च यूथ द्वारा मसीह के जन्मदिन पर मसीह गीत गाकर आराधना में भाग लिया | संडे स्कूल के बच्चों ने भी विशेष गीत प्रस्तुत किए । नन्हे मुन्ने बच्चों ने सेंटा के रूप में सजाए गए व उपहार बाँटे गए |
चर्च आराधना के उपरांत लोगों ने कैंडल जलाकर व क्रिसमस केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दीं । वहीं चर्च की तरफ से एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया | वहीं दूर दराज से आए युवक युवतियों और महिलाओं में सेल्फी का आनंद लेते हुए देखा गया।जहां इस मौक़े पर विनोद दिलसुख, राजीव राज, डेविड, रॉबर्ट, ओमप्रकाश, शशिबाला, पिंकू, आशीष सुधा सिंह, सुषमा सिंह, सुनीता दास, कल्पना, श्लेक चंद, राजकुमार, सौरव राज, गोविन्द, मोंटू, तुलसी, मोनिका, डेनी,जीथेंस, अजय राज, सीमा, राहुल शेख, हिमानी राज, शेखर आदि लोग मौजूद रहे

संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस

Related Articles

Back to top button