FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मसकल फाउंडेशन कमरहातु द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 में प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों किया गया सम्मानित

चाईबासा। सदर प्रखंड अंतर्गत मसकल फाउंडेशन कमारहातु द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 में प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्मानित किया। विद्यार्थियों को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीमा सुक्षा बल के कमांडेंट अरुण देवगम व विशिष्ट अतिथियों महिला कॉलेज बीएड विभाग के प्राध्यापक डॉ.अर्पित सुमन टोप्पो, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ.चितरंजन पति, जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष विवेक सिन्हा,निमिषा बिरुली बनर्जी,टी.जानकी राव और सौरभ ऋषभ के हाथों सम्मानित किया गया। मैट्रिक के राहुल देवगम,छोटी कुमारी गोप,सुखमती देवगम,अमृता देवगम,जयमुनी देवगम,लक्ष्मी देवगम, रोहित तियु,बालेमा देवगम,आयुष निकित होनहागा,शांति बिंदाणी,आसाई तिरिया एवं इंटरमीडिएट के प्राची होशहागा, सोनिया पाड़ेया,अनिता देवगम,प्रीति देवगम,सपना कालुंडिया,प्रधान देवगम को प्रशस्ति-पत्र और मेडल तथा रिमिल स्पोर्ट्स की ओर कप देकर सम्मानित किया गया।
मैट्रिक में कमारहातु स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले राहुल देवगम को मसकल फाउंडेशन के सौजन्य से एक साइकिल अतिथि के हाथों प्रदान किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि कमांडेंट अरुण देवगम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन,समय की पाबंदी और संघर्ष के साथ चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मंजिल हासिल करने के लिए मन में एक जुनून पैदा कर लें तो सफलता अर्जित करने में कोई परेशानी नहीं होती है। उन्होंने कहा जीवन में हर काम करें, लेकिन जो मूल रूप से प्राप्त करना है उस ओर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि डॉ. अर्पित सुमन टोप्पो ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य तय आगे बढ़ें तो अवश्य ही कामयाबी मिलेगी।निमिषा बिरुली बनर्जी ने कहा कि कठिन परिश्रम से असंभव-सा लगने वाला मंजिल भी हासिल किया जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ.चितरंजन पति,टी. जानकी राव और विवेक सिन्हा ने भी संबोधित किया। मौके पर जायंट्स ग्रुप की ओर से मसकल लाइब्रेरी के नाम पुस्तकें दान किया गया।
मौके पर मसकल फाउंडेशन के संरक्षकगण सामु देवगम,सोमय देवगम, कृष्णा देवगम,रांधो देवगम, मुंडा बिरसा देवगम,पंसस दीनबंधु देवगम,अध्यक्ष सुरजा देवगम, सचिव तुराम देवगम, राजेश देवगम,सोना सिंह देवगम, आइआइटियन हेलेन देवगम,पोनामी सावैयां तियू, जयमती देवगम,पतोर देवगम,मनीषा देवगम,सिंगराय देवगम,शिमलन देवगम,तुलसी देवगम, ममता देवगम समेत काफी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान सपना कालुंडिया,जानवी देवगम एवं जयमती देवगम की अगुवाई में नृत्य पेश किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन कृष्णा देवगम ने किया।

Related Articles

Back to top button