FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मर्सी अस्पताल से आस्था ट्वीन सिटी तक जाम से मुक्ति हेतु प्राथमिक सर्वेक्षण

आरसीडी के कार्यकारी अभियंता और एसडीओ के नेतृत्व में पूर्ण हुआ सर्वेक्षण कार्य





विधायक सरयू राय ने आरसीडी सचिव से जाम के समाधान हेतु आग्रह किया था

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय के आग्रह पर गुरुवार को आरसीडी (पथ निर्माण विभाग) के कार्यकारी अभियंता दीपक सहाय और एसडीओ श्री बम जी के नेतृत्व में मर्सी अस्पताल से आस्था ट्वीन सिटी तक जाम से मुक्ति हेतु प्राथमिक सर्वेक्षण किया गया।

विधायक श्री सरयू राय ने बताया कि उक्त एरिया में ट्रैफिक का लोड लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लोगों को दिक्कत हो रही है। लोगों ने इस समस्या का समाधान खोजने के लिए मुझसे कहा था। सड़क संकरी है। वहां रोज घंटों लंबा जाम लगा रहता है। इसके दो ही विकल्प हैं। पहला विकल्प यह है कि घरों को तोड़ कर सड़क चौड़ी की जाए और दूसरा विकल्प यह है कि सिंगल पिलर का फ्लाईओवर बनाया जाए।
श्री राय ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पथ निर्माण विभाग के सचिव से बात की थी और उनसे इस दिशा में काम करने का आग्रह किया था। विभाग के निर्देश पर ही ये लोग वहां प्राथमिक सर्वेक्षण करने गये थे।
इस सर्वेक्षण कार्य में विभागीय पदाधिकारियों के अलावा विधायक श्री सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह, हरे राम सिंह, काशीनाथ प्रधान, रमनी गोप, अमरचंद्र झा समेत दर्जनों स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button