मन्दिर का पुनरुद्धार एवं ईसाई मिशनरियों पर कड़ी कानूनी करवाई तुरंत हो;योगी युथ ब्रिगेड
आज दिनांक 31 अगस्त को बागुन नगर डी ब्लॉक, गाँधी रोड स्थित क्षतिग्रस्त शिव- काली मन्दिर का जायजा लेने योगी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मनोज माँझी एवं महानगर अध्यक्ष साकेत भारद्वाज के संयुक्त नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल घटना स्थल पर पँहुचा, एवं तत्पश्चात सिद्धगोड़ा थाना प्रभारी से भी मुलाक़ात की मौक़े पर मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष समरेश सिंह भी उपस्थित थे, मौक़े पर उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए समरेश सिंह ने कहा की घटना के पीछे ईसाई मिशनरियों का स्पष्ट हाथ है जिन्हे चिन्हित कर सख्त से सख्त कानूनी करवाई की जरूरत है जो भोले भाले आदिवासियों को बेहला -फुसलाकर उनका जबरन धर्म परिवर्तन करवा रहे है इस मामले के आरोपी द्वारा थाना प्रभारी के मौजूदगी मे ये इकरारनामा लिखित रूप से गया है की जल्द से जल्द उपरोक्त स्थान पर माँ काली की मूर्ति एवं शिवलिंग को स्थापित कर दी जायेगी, अगर ऐसा नहीं होता है तो योगी यूथ ब्रिगेड अन्य हिंदूवादी संगठनों के आपसी सहयोग से यहाँ मूर्तियां पुनः स्थापित करेगी.
मौक़े पर मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष समरेश सिंह, जिला अध्यक्ष मनोज माँझी, महानगर अध्यक्ष साकेत भारद्वाज, श्रीकांत सिंह, आकाश सिंह, शशि ओझा,मनोज तिवारी, संतोष पोद्दार, माही कुमार, अनिल सुरेन, अंकित शुक्ला, विशाल सिंह, आदि उपस्थित थे.