FeaturedJamshedpurJharkhandNational
मनीफीट गुरुद्वारा में सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी साहिब का शहादत दिवस मनाया गया

जमशेदपुर। मनीफीट गुरुद्वारा में सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी साहिब का शहादत दिवस सिख नौजवान सभा द्वारा मनाया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में पंजाब से आए कथावाचक मनदीप सिंह “मुरीद” एवं ताड़ी जत्था हरदीप सिंह “गानोवाल” एवं जमशेदपुर के कीर्तनी हरमीत सिंह ने गुरबाणी का गायन किया. रविवार को समागम का समापन हो गया. इसे सफल बनाने में गुरुद्वारा के प्रधान अमरीक सिंह, सिख नौजवान सभा के सदस्य हरपाल, तरसेम सिंह, गुरुदयाल सिंह, अमरीक सिंह, मंजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, जगराज सिंह, गुरमीत सिंह, निशान सिंह, गुबाचन सिंह फौजी, रणधीर सिंह, सुरजीत सिंह सरली, रवींद्र सिंह आदि का अहम योगदान रहा।