रांची।हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड के दैनिक आवाज के पत्रकार अमित माली के विरुद्ध मनरेगा में अनियमितता से संबंधित खबर उजागर करने पर प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी के दबाव में अनुबंध पर बहाल लेखाकार द्धारा एफआईआर दर्ज करवाया गया है। पत्रकार अमित माली द्धारा न्याय के लिए हजारीबाग प्रेस क्लब (उमेश गुट) से सहायता के लिए गुहार लगाई गई लेकिन उसे किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पाई। केरेडारी के स्थानीय पत्रकारों के माध्यम से अमित ने झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की हजारीबाग जिला इकाई से मदद के लिए लिखित आवेदन दिया। आवेदन के आलोक में आज झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के रांची स्थित प्रदेश कार्यलय में भरती श्रमजीवि पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव सह जेजेए संथापक शाहनवाज़ हसन, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शंकर उपाध्याय, हजारीबाग जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, ललन पांडेय एवं नईमुल्ला खान ने घटना के संदर्भ में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद, केरेडारी थाना प्रभारी एवं एफआईआर में पत्रकार के विरुद्ध गवाही देने वालों से संपर्क कर घटना के बाबत पूरी जानकारी प्राप्त की। संगठन की ओर से सोमवार को हजारीबाग जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, अर्जुन सोनी एवं रविंद्र कुमार जिले के वरीय अधिकारियों से मिलकर न्यायसंगत कार्यवाई के लिए मुलाकात करेंगे। हजारीबाग जिला अध्यक्ष ने बताया कि अमित माली झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य नहीं हैं उसके बावजूद संगठन ने उनके मामले को संज्ञान में लिया है क्योंकि जेजेए का उद्देस यही है।