मनरेगा आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षात्मक बैठक
जमशेदपुर। मनरेगा आयुक्त, झारखण्ड द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना एवं रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन की समीक्षा बैठक की गई । पूर्वी सिंहभूम जिले से इस वी.सी में उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, पीओ व एपीओ डीआरडीए शामिल हुए । समीक्षा के क्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना में कम प्रगति वाले प्रंखड पोटका, डुमरिया, बहरागोड़ा में पौधारोपण का प्रतिशित कम होने के संबंध में पृच्छा की गई। मृत पौधे को बदलने का निदेश दिया गया । साथ ही 15/9/2021 तक शत प्रतिशत रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन पूर्ण करने का निदेश दिया गया । मनरेगा आयुक्त द्वारा बागवानी मित्र के माध्यम से कार्य करने का निदेश दिया गया । उप विकास आयुक्त ने मनरेगा आयुक्त को बताया कि जिले में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत फलदार पौधा का 96% गड्ढा भराई का कार्य किया जा चुका है एवं 89% फलदार पौधों को लगाया गया है।