जमशेदपुर; लोग निश्चिंत होकर पूजा का आनंद ले सके इसके लिए जिला पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. शहर की सड़कों पर जाम न लगे इसके लिए यातायात नियमों में बदलाव तो किए ही गए है इसके अलावा पूजा में पॉकेटमार पर भी नजर रखी जायेगी. वहीं रैश ड्राइव करने वालों के लिए भी शहर में कुल 8 जगहों को चिन्हित किया गया है जहां लगातार पुलिस तैनात रहकर इन गैंग पर नजर रखेगी. पुलिस मनचलों पर भी नजर रखेगी और महिलाओं से छेड़खानी ना हो इसके लिए 25 स्कूटी पर 50 महिला पुलिस लगातार गस्ती पर रहेगी. जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रैश ड्राइव करने वालों के लिए 8 जगह चिन्हित किए गए है. ये ऐसे जगह है जहां से होकर हर कोई गुजरेगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई रैश ड्राइव करते हुए पकड़ाता है तो उसकी गाड़ी जब्त कर ली जायेगी और भारी जुर्माना वसूला जाएगा. रात थाने में बितानी पड़ सकती है. उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा का खयाल रखा गया है. 50 महिला कर्मियों की तैनाती की गई है जो 25 स्कूटी में शहर में लगातार भ्रमणशील रहेगी. कुछ टीम सादे लिबास में भी मौजूद रहेगी. पुलिस कंट्रोल रूम से सभी सीसीटीवी पर नजर बनाए रखेगी. देर शाम उन्होंने कैंपोजिट कंट्रोल रूम में सभी जवानों को आवश्यक निर्देश दिए.एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. अगर कोई सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इसके लिए एक नंबर जारी किया है जिसमे लोग भड़काऊ पोस्ट से जुड़ी जानकारी दे सकते है. इसके लिए 7091091825, 9508280796 पर फोन या व्हाट्सएप कर जानकारी दे सकते है. इसके अलावा 100 और 112 पर भी जानकारी दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि ऐसे 6 लोगों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जा रही है.