मधु बाजार में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
चाईबासा । नगर परिषद चाईबासा के द्वारा शुक्रवार को वार्ड नं०-14 मधुबाजार राजकीय कन्या बालिका म० विद्यालय में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का शिविर लगाया गया, आज के शिविर में 86 वार्डवासियों ने स्वास्थ्य जांच कराया, 22 ने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन दिया, अंचल कार्यालय से संबंधित 11 लोगों ने आवेदन दिया, साथ ही जरुरतमंदों के बीच 62 कंबल का वितरण किया गया।
मौके पर नगर परिषद चाईबासा प्रशासक प्रतिभा रानी, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, झामुमो नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद कौशल्या देवी, नोडल पदाधिकारी नितेश शर्मा, प्रतिनियुक्त कर्मी मुन्ना आलम, गणेश सिंकु, परवेज आलम, चांदनी सवैया, शांति देवी, प्रतिमा प्रजापति, लतिका देवी गायत्री देवी, अनिता मिश्रा एवं अचंल कार्यलय, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग एवं नगर परिषद चाईबासा के कर्मचारीगण मौजूद थे।