DelhiFeaturedJamshedpurJharkhandNational

मदरसा तालीम: गहलोत सरकार 500 स्मार्ट क्लासरूम बनाएगी, 13 करोड़ रुपये करेगी खर्च, वर्क ऑर्डर जारी

राजेश कुमार झा
हाइलाइट्स

अशोक गहलोत सरकार अल्पसंख्यक शिक्षा नीति

राजस्थान में 100 मॉडल मदरसों की स्थापना भी की जा रही है

गहलोत सरकार अल्पसंख्यकों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है

जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार मदरसा तालीम (Madrasa Talim) के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए 500 स्मार्ट क्लास रूम स्थापित करने की तैयारी कर रही है. राजस्थान मदरसा बोर्ड इस साल पंजीकृत मदरसों में 500 स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करेगा. राजस्थान में अल्पसंख्यक समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से इस साल बजट में 500 स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने की घोषणा की गई थी. उसके बाद इस काम में अब तेजी लाई जा रही है.

राजस्थान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष महबूब दीवान चोपदार ने बताया कि वे स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने की तैयारी में जुट गए हैं. इसी के साथ उन्होंने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव हर मदरसे में लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए भी भेजा है. मदरसा मेंटेनेंस राशि 5 हजार रुपये बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का एक प्रस्ताव भी भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मदरसों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए प्रदेश में भामाशाहों की मदद से 100 मॉडल मदरसों की स्थापना की जा रही है.

Related Articles

Back to top button