FeaturedJamshedpurJharkhandUttar pradesh

मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए बांगुर सीमेंट का नया मल्टी मीडिया कैंपेन लॉन्च


जमशेदपुर/धनबाद। बांगुर सीमेंट ने देश भर के नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए नए मल्टी मीडिया कैंपेन का अनावरण किया है। यह कैंपेन ‘वोट सोलिड, देश सोलिड’ देश को सोलिड यानि मजबूत बनाने के लिए हर व्यक्ति के मतदान के महत्व पर रोशनी डालता है। यह कैंपेन आधुनिक है क्योंकि यह ब्राण्ड के पिछले बेहद लोकप्रिय कैंपेन का सीक्वल है, जिसे बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के साथ फिल्माया गया था। इसके अलावा ब्राण्ड, अपनी वेबसाईट पर ‘वोट का वचन’ के माध्यम से लोगों को मतदान की शपथ लेने के लिए भी प्रोत्साहित करता है। बांगुर सीमेंट ने मतदान की हर शपथ के लिए 1 किलो ग्राम सीमेंट दान में देने की शपथ ली है, जिसका उपयोग समाज कल्याण कार्यों में किया जाएगा। बांगुर सीमेंट इस प्रयोजन के लिए एनजीओ एवं स्वयं सहायता समूहों के साथ साझेदारी कर रहा है। इस संबंध में नीरज अखोरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री सीमेंट ने कहा कि बांगुर सीमेंट का ‘वोट सोलिड देश सोलिड’ कैंपेन और ‘वोट का वचन’ शपथ हमारे ब्राण्ड्स, प्रोडक्ट्स एवं नेटवर्क के माध्यम से समावेशी विकास के साथ प्रगतिशील देश के निर्माण के लिए हमारी सतत प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। यह कैंपेन ‘वोट सोलिड, देश सोलिड’ का संदेश देता है। जिस तरह बांगुर सीमेंट सोलिड घर बनाने में मदद करता है, ठीक उसी तरह आप अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर देश को सोलिड बनाने में योगदान दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button