FeaturedJamshedpurJharkhand

मतदान में 10 दिन शेष, उप विकास आयुक्त ने स्वीप कोषांग के साथ की बैठक, मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने का दिए निर्देश

जमशेदपुर। समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री मनीष कुमार ने स्वीर कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने का निर्देश दिया । उन्होने कहा कि अगला 10 दिन काफी महत्वपूर्ण है, कार्ययोजना बनाते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलायें, इस दौरान उन्होने शहरी क्षेत्र में मतदाता सूचना पर्ची के वितरण का भी जांच करने का निर्देश पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जाने का एक ही उद्देश्य है कि जिले के प्रत्येक मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाया जाए जिससे वे 25 मई को अपने परिवार के साथ मतदान करने बूथ पर पहुंचें । उन्होने कहा कि अगले 10 दिनों में एक बार फिर आवासीय सोसायटी, सामाजिक संगठन, बूथ अवेयरनेस ग्रूप, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, विभिन्न एसोसिएशन, स्कूल व कॉलेज, ट्रांसजेंडर, एनजीओ, बस व ऑटो एसोसिएशन, पीडीएस दुकान, प्रज्ञा केन्द्र, विभिन्न क्लब, रेस्टरोन्ट आदि को नॉक करें ताकि मतदाता जागरूकता अभियान को गति मिल सके।

Related Articles

Back to top button