FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चाईबासा। मंगलवार को जिले का सुदूरवर्ती क्षेत्र गुदड़ी में स्वीप कार्यक्रम के परिपेक्ष में एक भी मतदाता ना छूटे के मद्देनजर स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी जिला खेल पदाधिकारी और स्वीप कोषांग के सदस्यों की उपस्थिति में बृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में आदिम जनजाति समूह के बीच मतदाता जागरूकता हेतु स्थानीय खेल यथा फुटबॉल मैच, झोला खुद, मतदाता शपथ, हस्ताक्षर अभियान सहित अन्य माध्यम से उपस्थित मतदाताओं को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में मतदान तिथि 13 मई को अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया सभी से अपील किया गया कि मतदान करना एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में बेहद आवश्यक है, हम सभी को इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान जरूर देना चाहिए। उपस्थित लोगों से अपील किया गया कि अपने साथ-साथ अपने घर आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए अवश्य प्रेरित करें।

Related Articles

Back to top button