मतदता जागरूकता को लेकर निकाली गई रैली
जमशेदपुर।।भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 हेतु प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन आज सभी मतदान केन्द्रों में किया गया है। इसी क्रम में मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने तथा निर्वाचन कार्य में वृहत्तर सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । रैली में स्वीप आईकन श्रीमती अरूणा मिश्रा, एसडीएम धालभूम श्री पियूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, एलआरडीसी श्री रविन्द्र गागराई, डीटीओ श्री दिनेश रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, सभी कार्यपालक दण्डाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए ।
उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 05.01.2023 को किया जाएगा। इस हेतु सभी मतदान केन्द्रों में आज प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया गया है । इससे संबंधित दावे एवं आपत्तियां जमा करने की अवधि 09.11.2022 से 08.12.2022 तक होगी। वहीं 12, 13, 19 एवं 20 नवंबर को विशेष कैम्प आयोजित किये जायेंगे जिसके माध्यम से मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया जाएगा । प्राप्त दावा एवं आपत्तियों का निस्तार 26.12.2022 को किया जाना है । उन्होने बताया कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से सभी छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे, इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को इस अभियान के प्रति जागरूक करते हुए उनका नाम निर्वाचक सूची में जोड़ा जा सके।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 17-19 आयु वर्ग में विधानसभावार लक्ष्य राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त हैं जो निर्वाचक सूची में जोड़े जाएंगे। उन्होने बताया कि 44-बहरागोड़ा विधानसभा में कुल 3084 (1617पुरूष/1467महिला) मतदाता, 45- घाटशिला विधानसभा में कुल 2924 (1487 पुरूष/1437महिला) मतदाता, 46 पोटका विधानसभा में कुल 3106(1564 पुरूष/1542 महिला), 47-जुगसलाई विधानसभा में कुल 2793 (1417 पुरूष/1376महिला) मतदाता, 48- जमशेदपुर पूर्वी में कुल 2273(1167 पुरूष/1106 महिला) मतदाता, 49- जमशेदपुर पश्चिम में कुल 2366(1195 पुरूष/1171महिला) मतदाता का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने हेतु सभी ईआरओ को लक्ष्य दिया गया है ।