National
मणिपुर में अमित शाह की सख्ती का असर, उपद्रवियों ने 140 हथियार किए सरेंडर
राजेश कुमार झा नई दिल्ली
इंफाल: मणिपुर में 140 हथियारों समेत उग्रवादियों ने सरेंडर कर दिया है। मणिपुर में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के तुरंत बाद ही इसे बड़े असर के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल बीते दिन ही शाह ने इस बात को लेकर अपील की थी, जिसके चौबीस घंटे के अंदर ही इतनी ज्यादा संख्या में हथियार के साथ उग्रवादियों ने सरेंडर कर दिया है। बीती 3 मई से भड़की हिंसा के चलते मणिपूर राज्य जल उठा था और करीब 75 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी थी।